रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में समाजवादी पार्टी की सिराथू विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल के समर्थन में राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और उनके साथ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने संयुक्त रूप से सायरा में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित किया, सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कौशाम्बी से अपना पुराना नाता जोड़ते हुए कहा कि वह अपने पति के चुनाव प्रचार में कौशांबी आई थी, उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता परिवार त्याग कर रखा है वह महिलाओं की क्या सुरक्षा करेंगे, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हमने महिलाओं की सुरक्षा की है और हम महिलाओं की सुरक्षा करते रहेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने आम जनता महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है भाजपा सरकार की योजनाओं पर जमकर कुठाराघात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर पल्लवी पटेल को भारी बहुमत से जिताए, जनसभा स्थल पर उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर कुठाराघात करते हुए सरकार को फेल बताया है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी है गरीब परेशान हैं लोगों को रोजगार नहीं मिल रहे हैं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का भविष्य अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के हाथों सुरक्षित है स्टार प्रचारक जया बच्चन और डिंपल यादव ने मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र के करारी में आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मंझनपुर प्रत्याशी पूर्व काबीना मंत्री इंद्रजीत सरोज को समर्थन करने की अपील किया, इस दौरान समाजवादी पार्टी के तमाम नेता भी मौजूद रहे ।
0 Comments