Ticker

6/recent/ticker-posts

सायरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सपा, बसपा, कांग्रेस को बताया परिवारवादी पार्टियां...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

कौशाम्बी : जनपद में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के सायरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में एक चुनावी सभा में उमड़े विशाल जनसमुदाय को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जिताना है, उन्होंने इस मौके पर उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए सवाल पूछा कि केशव मौर्या को प्रचंड बहुमत से जिताओगे कि नहीं, योगी को मुख्यमंत्री बनाओगे कि नहीं, मोदी के हाथ मजबूत करोगे कि नहीं, मेरे साथ हाथ उठाओ और मेरे साथ बोलो भारत माता की जय, जोरदार आवाज के साथ भीड़ ने अमित शाह की बातों का समर्थन किया ।


विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम समय में कौशाम्बी पहुंचे अमित शाह ने सांसद, विधायक, नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाम लेकर अपना संबोधन शुरू किया, उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में आए हुए सभी माताओं, बहनों, युवाओं की भीड़ देखकर अब मुझे प्रचार करने की जरूरत नहीं है जनता ने तय कर दिया है कि केशव को ही जिताना है, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव का सहयोग सिराथू क्षेत्र की जनता कर रही है केशव के लिए सब लोग ताली बजाओ, अमित शाह के इस सवाल पर भीड़ ने जोरदार ताली बजाकर आवाज बुलंद किया, सिराथू में सभा स्थल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के पूर्व कड़ा धाम की शीतला माता को प्रणाम किया, प्रभास गिरी को प्रणाम किया, दुर्गा भाभी की जन्मभूमि का व्याख्यान करते हुए कहा कि ध्यान से सुनिए भीड़ से सवाल पूछा सुनोगे ध्यान से कि नहीं, भाषण शुरू करें कि नहीं, उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह पता होता कि इतनी बड़ी सभा होगी तो मैं नहीं आता, यहां प्रचार करने की जरूरत ही नहीं रह गई है जनता ने तय कर रखा है केशव को जिताना है, उन्होंने कहा कि जब मैं आया तो पिछड़ा वर्ग की कोई आवाज बनने वाला नहीं था तब केशव पिछड़ा वर्ग की आवाज बनकर सामने आये, फिर से सवाल पूछा 2014 में किसको जिताया है 2017 में किसको जिताया है, 2019 में किसको जिताया है, और 2022 में किसको जिताओगे, भीड़ ने जवाब दिया कमल के फूल पर बटन दबाया है भाजपा को जिताया है फिर कमल के फूल पर बटन दबाएगे और भाजपा को जिताएंगे, भीड़ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि चार चरण का चुनाव हो गया है वह घूम कर आए हैं सपा, बसपा का सूपड़ा साफ है, भाजपा 300 के पार है, उन्होंने कहा कि परिवार वादी पार्टियां है जातिवादी पार्टियां है और सपा, बसपा के राज में बाहुबलियों का जमाना था, भाजपा सरकार में जमाना बदल गया है, अमित शाह ने कहां कि हमारी सरकार में पिछड़े वर्ग के 3 करोड़ 67 लाख लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए हैं, 2 करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय दिए गए है, 1 करोड़ 41 लाख परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गए है ।

उन्होंने कहां कि काली कमाई से 400 करोड़ की संपत्ति अर्जित करने वाले के घर भाजपा सरकार ने छापा डाला तो परिवार वादीपार्टी के लोग हल्ला मचाने लगे हैं, समाजवादी पार्टी को उन्होंने परिभाषित करते हुए कहा कि समाजवादी का मतलब संपत्ति और पार्टी से मतलब परिवार है, इसलिए परिवारवादी पार्टियों से सावधान रहने की जरूरत है, बार-बार उन्होंने भाजपा को जिताने की अपील करते हुए जनता को संबोधित किया, कोविड-19 टीकाकरण की चर्चा बिजली आने जाने की चर्चा 80 करोड़ देश के लोगों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में दिए जाने की चर्चा के साथ केंद्र सरकार की बिभिन्न योजनाओं पर उन्होंने जनता को संबोधित किया, कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, विधायक शीतला प्रसाद पटेल, सांसद विनोद सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पुष्पा देवी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक संजय गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments