Ticker

6/recent/ticker-posts

जेठ जेठानी ने नोक झोंक पर महिला को पीटा, अपने पति को गई थी बुलाने, थाना में पहुंचा मामला...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के चिटकहना गांव में अपने पति को बुलाने गई महिला को उसके ही जेठ जेठानी ने जमकर पीट दिया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना कोखराज में किया है, थाना में प्रार्थना पत्र देते हुए महिला ने बताया कि उसके पति को उसके जेठ जेठानी अपने साथ अपने घर बुला ले गए हैं जब वह उन्हें बुलाने गई तो किसी बात को लेकर उनमें नोकझोंक हो गई, जिसके बाद भन्नाए उसके जेठ जेठानी ने अपने साथियों को बुलाकर उसे जमकर पीट दिया साथ ही महिला के साथ में गई किसान यूनियन की महिला नेता को भी मारा पीटा है, महिला के साथ गई नेता महिला ने भी मोबाइल और कुछ सामान छीनने का आरोप लगाया है, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना कोखराज में किया है वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments