रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के भगवतपुर ब्लॉक अंतगर्त मदर गाँव में आज महाशिवरात्रि पर्व पर श्रृद्धालुओं ने शिवाजी व माता पर्वती जी का जल अर्पण कर व उनका आर्शिवाद लिया। साथ में मेले का भी आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी ने बताया कि 100 वर्षों से ज्यादा हो चुका यहाँ पर मेला व शिव जी का दर्शन करने दूरदराज से महादेव जी के भक्त आते हैं। प्रयागराज की शासन-प्रशासन का भी बहुत बड़ा सहयोग रहता है। मेले में चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहते हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि इस मेले का बहुत बड़ा महत्व है, यहाँ जो मंदिर स्थापित है पहले नहीं था। उन्होंने कहा कि तालाब की खुदाई के वक्त ये शिवलिंग मिला। फिर इस शिवलिंग को दूसरे स्थान पर स्थापित कर मंदिर का निर्माण कराया गया है। और शिवलिंग लगातार धीरे-धीरे बड़ा होता रहता है। इस शिवलिंग में अगर पेढ़ा डाल दिया जाता है, तो लो शिवलिंग में चला जाता है, इसकी यही बहुत बड़ी मन्यता है। मेले में बड़ा छोटा झूला, सर्कस, वाटर गाड़ी पर बच्चों ने खूब उठाया मेले का लुप्त। मेले का आयोजन ग्राम प्रधान श्री प्रकाश तिवारी, मेला प्रबंधक रजनीश तिवारी, राजेश पाण्डेय, रामजी शुक्ला, रामलोचन साहू, शांतिभूषण मिश्रा, रमेश तिवारी, शिवभजन सिंह पटेल, राजू साहू, विनोद सोनकर, अवनीश तिवारी, राजन तिवारी, अशोक सोनकर, धर्मेन्द्र भारतीया, मानसिंह पटेल, आदि मेले का आयोजन किया था।
0 Comments