रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के आलम चंद्र गांव में दबंगों के हौसले सातवें आसमान पर चढ़ गए हैं गांव के ही रहने वाले अमीर उल्ला पुत्र हमीद उल्ला का कहना है कि गांव में ही उसकी पूर्वजों के समय से भूमि स्थित है जो उसी के कब्जे में है, वह उसी पर अपना घरेलू कार्य भी करता है, अब उसी जमीन पर गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा करने के फिराक में लगे हुए हैं, दबंग जबरन उस पर जानवर बांधने के लिए खूंटा गाड़ दिए हैं ।
इसका विरोध पीड़ित ने किया तो दबंग लड़ाई झगड़ा करने लगे और गाली गलौज करते हुए पीड़ित को मारपीट दिया, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित अमीर उल्ला ने कोखराज पुलिस थाना पुलिस से किया है, आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद है, वह पीड़ित के घर पर चढ़कर गाली गलौज और धमकियां दे रहे है साथ ही उसकी पुस्तैनी जमीन पर भी कब्जा करने के उपाय बना रहे हैं ।
0 Comments