रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक, तमंचा और गांजा बरामद किया है, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया, बता दें कि कई जिलों के टॉपटेन अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीसीट एवं अन्तर्जनपदीय लूटेरों को साथियों समेत चरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस अधीक्षक जनपद द्वारा लूट चोरी छिनैती जैसी घटनाओं को पूर्णतः रोकने हेतु कड़े दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी चायल के पर्यवेक्षण में 17 मार्च को प्रभारी निरीक्षक चरवा तथा इंटेलिजेंस विंग द्वारा अन्तर्जनपदीय वांछित टापटेन लूटेरों को साथी समेत सिरियावाँ चौराहा से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मानसिंह पुत्र रतन लाल एक शातिर लुटेरा टापटेन, एचएस अपराधी है जो जनपद प्रयागराज, प्रतापगढ़ में लूट की घटनाओं में वांछित है, गिरफ्तार अभियुक्त के साथी सैफी पुत्र मोहम्मद बजे निवासी ग्राम महगांव थाना चरवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 5 किलो गांजा, 2 अदद तमंचा, 315 बोर, 3 अदद जिन्दा कारतूस, 1 अदद चोरी की मोटर साइकिल पुलिस ने बरामद किया है, क्षेत्राधिकारी चायल के कुशल पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चरवा के नेतृत्व में उप निरीक्षक वीर प्रताप सिंह चौकी प्रभारी महगांव द्वारा दो व्यक्ति को प्लास्टिक की बोरी में गौ मांस के साथ महगांव से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद वाजिद पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम भैरों भीटी थाना चरवा और शकिल अहमद पुत्र कबीर अहमद निवासी ग्राम महगांव थाना चरवा गौमांस ले कर जीटी रोड महगांव की तरफ लेकर जा रहे थे जिनको चौकी प्रभारी महगांव द्वारा ग्रीन सिटी गेट पैगम्बरपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 90 किलो ग्राम गौ मांस, दो चापड़ आदि पुलिस ने बरामद किया है, पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया गया ।
0 Comments