Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्लाहपुर चौकी के समीप खड़ी ऑटो में बम से हुआ हमला, ड्राइवर समेत दो सवार घायल, बम फेंकने वाले बाइकर्स फरार...

रिपोर्ट-तौफीक अहमद


प्रयागराज : जनपद में गुरुवार के दिन पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी सल्लाहपुर के समीप कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक खड़ी ऑटो टैक्सी में बम फेंक दिया, बम फटते ही ऑटो के आगे का शीशा चकनाचूर हो गया, बम धमाके के साथ पूरा सल्लाहपुर चौराहा दहल उठा, बम धमाके में ऑटो में सवार ड्राइवर समेत दो व्यक्तियों को काफी चोटें आई हैं, जिनका नाम, नन्हे और कमल बताया जा रहा है जो सल्लाहपुर के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है ।

मौके पर मौजूद रहे लोगों के अनुसार बम से हमला करने वाले बाइक सवार बम फेंकने के बाद तेजी से फरार हो गए, चौकी के समीप हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, घटना के बाद पूरामुफ्ती पुलिस मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करते हुए बम बाजों की तलाश कर रही है, होली के दरमियान शरारती बदमाशों द्वारा इस तरह बम बाजी जैसी घटना को कारित करना माहौल को खराब करने की कोशिश हो सकती है जिसकी जांच भी स्थानीय पुलिस कर रही है, पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों में भी खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरों से कुछ फुटेज भी मिले हैं जिस पर तीन बाइक सवार घटना को पारित करके भाग रहे थे जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश तेजी से कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments