रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में बुधवार को सैनी थाना क्षेत्र के मधवमाई गांव में एक व्यक्ति लिपटस का पेड़ काट रहा था जिसकी डाल टूट कर विद्युत के तार पर गिर गई, जिससे तार टूट कर नीचे गिर गया, वहीं पास में नल पर नहाने के लिए खड़ा एक संजय नाम का व्यक्ति उसकी चपेट में आते आते बच निकला, किसी तरह भागकर ग्रामीण व्यक्ति ने अपनी जान बचाई, लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की जान जा सकती थी, फिलहाल ग्रामीण को कोई नुकसान नहीं हुआ है ।
0 Comments