रिपोर्ट-रमन कुमार साहू
प्रयागराज : जनपद में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरी उपहार में पूर्व प्रधान श्री शत्रुघ्न सिंह यादव ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के तमाम बुद्धिजीवियों ने होली उनसे होली मिलकर शुभकामनाएं दी, इस दौरान शत्रोघ्न सिंह यादव ने कहा कि होली का त्यौहार हिंदू धर्म का सनातनी महापर्व है, देश और क्षेत्रवासियों को इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए, होली से हमारी आस्था, प्रेम और देश का सम्मान भी जुड़ा हुआ है ऐसे में हमें दंगा, दुश्मनी, हुड़दंगई का ज़हर खोलकर होली को बेकार नहीं करना चाहिए, पूरी दुनिया हमारे भारतवर्ष की जय जयकार करती है कि ऐसे होली जैसे महापर्व हमारे भारतवर्ष में मनाए जाते हैं ।
0 Comments