Ticker

6/recent/ticker-posts

कोखराज पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, कई मोटर साइकिल हुई बरामद...

रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के पंनोई मोड़ के पास बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक बरामद किया हैं, पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक बेचने के जुगाड़ में लगे थे लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद स्थानीय थाना में लिखापढ़ी कर आरोपियों को जेल भेज दिया, मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है ।

बताते चलें कि क्षेत्राधिकारी सिराथू के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी इंटेलिजेंट विंग और कोखराज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पन्नोई मोड़ के पास बाइक चोर गैंग की घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा है, इन बाइक चोर गैंग के सदस्यों के कब्जे से पुलिस टीम ने चोरी की 5 बाइक बरामद की है, पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना मोहम्मद फैजल उर्फ अददु पुत्र लल्लू निवासी प्रीतम नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज बताया जा रहा है उसके साथ विकास पासी पुत्र राजेश कुमार, सुरजीत कुमार उर्फ छोटू पुत्र इंदल निवासी पन्नोई, राहुल सरोज पुत्र बबलू सरोज निवासी लोकीपुर थाना चरवा भी शामिल हैं, ये लोग बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर हैं पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Post a Comment

0 Comments