कौशाम्बी : जनपद में चायल विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महमूदपुर मनौरी में स्थित बाजार के समीप तालाब से बेतहाशा दुर्गंध उठने लगी है जिससे वहां रहने वाले आसपास के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मनौरी बाजार के लोगों ने बताया कि तालाब में लंबे अरसे से कोई साफ सफाई का कार्य नहीं कराया गया है, पूरी ग्राम पंचायत की नालियों का पानी तालाब में ही आकर गिरता है जिससे तालाब के बगल में बनी रोड भी ध्वस्त हो गई है बरसात के दिनों में तो आलम यह हो जाता है कि कमर तक पानी भर जाता है और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है, ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के बगल में ही पुराने समय से बाजार लगती आई है उसी के आसपास रोजाना भारी मात्रा में कूड़ा करकट तैयार हो जाता है जिसकी कोई व्यवस्था नहीं है और वह भी तालाब में ही फेंक दिया जाता है ।
लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों की ठीक व्यवस्था ना होने से रोड पर ही बह कर फैला रहता है, जिससे दुर्गंध पैदा होने लगती है, ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी कभी भी नालियों की साफ सफाई करते नहीं देखे जाते हैं अधिक्तर नालियां चोक होकर ध्वस्त हो गई हैं, एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन चलाकर ग्राम पंचायतों को, कस्बों को, नगरों को स्वच्छ बनाना चाहती है वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, आरोप है कि लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से लेकर जिम्मेदारों तक किया लेकिन अभी तक इस पर किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने कोई पहल नहीं की है, मनौरी ग्राम पंचायत के लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान को आकृष्ट कराकर तालाब की साफ सफाई कराने की मांग की है ।
0 Comments