ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक मनोज सोनी ने एक नई पहल की शुरुआत कर दी है, शुक्रवार को उन्होंने अपने कान्वेंट स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि कोरोना काल की मार से देश के लोगों का बुरा हाल है, हम जैसे लोगों को भी इसका बड़ा असर चुकाना पड़ रहा है ऐसे में समय और हालात को देखते हुए मैंने गरीब तबके के बच्चों का एडमिशन अपने कन्वेंट स्कूल में फ्री करने का निर्णय लिया है, उन्होंने बताया कि गरीब बच्चों की फीस भी आधी ली जाएगी, जिससे गरीब तबके के परिवारों को थोड़ी बहुत राहत मिल सके, उन्होंने बताया कि वह एक संस्था का निर्माण करने वाले हैं जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों का चयन होने पर उनकी पूरी पढ़ाई लिखाई का जिम्मा वह खुद अपनी संस्था के माध्यम से उठाएंगे, संस्था के माध्यम से चुने गए बच्चों को वह जिस भी क्षेत्र में जाने के लिए अपनी बात रखेंगे उसी क्षेत्र में संस्था उन्हें पहुंचाने का कार्य करेंगी, आगे उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बच्चे देश का भविष्य हैं और इनकी शिक्षा दीक्षा को बढ़ाने के लिए हम सब समाज के लोगों को खुलकर सामने आना चाहिए ।
0 Comments