Ticker

6/recent/ticker-posts

मीरपुर गांव में युवती के प्रेमी को पीट पीटकर ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट, दूसरे साथी को किया अधमरा, गांव में भारी पुलिस बल तैनात...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में अक्रोशित ग्रामीणों ने एक युवक को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज हेतु आनन फानन में सीएचसी चायल भेजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने के कारण घायल युवक को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया, जिसके बाद मीरपुर गांव से आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर एसपी कौशाम्बी हेमराज मीणा एवं क्षेत्राधिकारी चायल श्यामकांत ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किए ।

बता दें कि घटनास्थल जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज का बार्डर होने के कारण कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई, मामला दो समुदाय के बीच का देखते हुए मीरपुर गांव में फिर से कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस फोर्स समेत पीएसी बल भी तैनात कर दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरौली गांव निवासी दो सगे भाई जफर आलम और नूरआलम पुत्र जावेद अहमद गौकशी के मामले में विभिन्न थानों से वांछित चल रहे थे, उक्त लोगों का दिनभर घूमना और लोगों के बीच दहशत फैलाना पेशा बन गया था, इसी दौरान मीरपुर गांव की एक युवती से जफर आलम को प्रेम हो गया और उस युवती की नजर में अपने आपको हीरो साबित करने के लिए जफर आलम जब भी मीरपुर गांव में प्रवेश करता अवैध तमंचे से फायरिंग करने लगता, जिससे लोगों के बीच उससे दहशत का माहौल बना रहता था ।

ग्रामीणों के मुताबिक वह जब भी मीरपुर गांव में प्रवेश करता थे बेवजह अवैध तमंचा से फायरिंग करते हुए गांव से बाहर निकल जाते थे, जिससे ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश भरा हुआ था, इसके पूर्व में भी कई दफा उक्त दोनों युवक मीरपुर गांव में अवैध तमंचा से फायरिंग किए लेकिन किसी ने कानूनी कार्यवाही नही की, जिससे उनका मनोबल बढ़ता गया और मीरपुर गांव में आकर फिर से फायरिंग करना शुरू कर दिए, जिससे आक्रोशित ग्रामीण टूट पड़े और लाठी डंडों से पीट पीटकर जफर आलम उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र जावेद अहमद को मौत के घाट उतार दिया जबकि नूर आलम पुत्र जावेद अहमद गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है, मामले में मृतक के परिजनों ने मानिकचंद्र नाम के व्यक्ति के समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि भैंस की लेनदेन के मामले में दोनों युवकों को मीरपुर गांव बुलाया गया था और षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या कर दी गई जिसमें एक व्यक्ति घायल है और उसका इलाज जिला अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है ।

Post a Comment

2 Comments

  1. समय बदल गया है और जनता जागरूक हो गई है। दोनों लडकों को अगर घर से अच्छे संस्कार मिला होता तो ये नौबत नहीं आती। माता पिता ही सबसे बड़ा दोषी हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कम्युनल साज़िश के कारण हत्या हुईं है कुछ गाँव के शोरेपुस्त जो आरएसएस से जुडे थे गाँव के दर्जन भर लोगो को बालिग न बालिग लडको के मनुवादी प्राकृति लोगो ने अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए भीड़ का सन्देशा देकर हत्या कराई है ।

      Delete