रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में जफर आलम हत्या कांड के बाद मीरपुर गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बीते कुछ दिन पहले असरौली गांव से आकर मीरपुर गांव में दहशत फैलाने के इरादे से अवैध तमंचे से फायर कर देने के बाद युवती के प्रेमी को ग्रामीणों ने दिन दहाड़े लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के मामले में ग्राम प्रधान एवं प्रधान पुत्र सहित पांच लोग नामजद किए गए हैं और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पिपरी थाना में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ एवं विवेचात्मक कार्यवाही की जा रही है। दिन-दहाड़े हत्या हो जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है। पहले जैसी अब सामान्य स्थिति ना होने के कारण मीरपुर गांव के लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और दहशत के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं। मीरपुर गांव की गलियां एवं चौराहा सुनसान बीरान सी हो गई है और सभी दुकानें दिनभर बंद रहती हैं। फिर से कोई अप्रिय घटना ना घटे इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए शासन द्वारा स्थानीय पुलिस एवं पीएसी बल के जवान मीरपुर गांव में तैनात किए गए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो मीरपुर गांव के अधिकतर लोग गांव छोड़कर अपने रिश्तेदार एवं नातेदार के यहां शरण ले चुके हैं।
0 Comments