रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा के ससुर खदेरी नदी पुल के पास मंगलवार को सुबह मिले अज्ञात शव की पहचान रामकिशन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी ककराहाई थाना सराय अकिल के रूप में हुई है, शव की शिनाख्त उसकी पत्नी माधुरी देवी उर्फ पिंकी ने कर ली है, मृतक रामकिशन उर्फ राजा मूल रूप से बनारस के मोहन सराय का रहने वाला है सराय अकिल थाना क्षेत्र के ककराहाई में मृतक रामकिशन की ससुराल है अपनी ससुराल में 10 वर्षों पूर्व रामकिशन पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा था रोजी रोटी के चक्कर में रामकिशन इलाहाबाद शहर के स्टील फर्नीचर की दुकान में काम करता था जिससे उसका ससुराल आना जाना कम होता था लोगों की माने तो ससुराल कम आने जाने से उसकी पत्नी से उसकी दूरी बनती जा रही थी मृतक रामकिशन की 70 वर्षीय माता दूली रानी का कहना है कि 21 मार्च को बेटे से बात भी हुई थी मृतक की माता ने ससुराली जनों पर हत्या कर लाश ठिकाने लगाए जाने की आशंका जताई है ।
0 Comments