रिपोर्ट- जैगम हलीम
कौशाम्बी : पिपरी थाना क्षेत्र के खाटांगी गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के खटांगी गांव निवासी राज लाल पुत्र मंत लाल भारतीय शुक्रवार को बिधुत करंट की चपेट में आ गया जिससे राजलाल की विधुत करंट लगने से मौत हो गयी है मासूम की मौत होते हैं परिवार में रोना पीटना मच गया है मामले की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
0 Comments