रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरौली गांव में मृत युवक ज़फ़र आलम का अंतिम संस्कार कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया, मामला जनपद कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के जुड़ा हुआ है सोमवार को मीरपुर गांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को दबंगई दिखाने और फायरिंग करने की बात को लेकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया था, घायल युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर जिला अस्पताल एसआरएन में भर्ती करा दिया, साथ ही मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया था, दूसरे दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव उसके परिजनों के पास असरौली तिवारी तालाब के पास पहुंचा वहां पर कोहराम मच गया, भीड़ को काबू करने के लिए सुबह से ही पीएसी बल के साथ भारी संख्या में स्थानीय पुलिस फोर्स लगा दी गई थी, पुलिस फोर्स की देखरेख में ही मृत युवक का अंतिम संस्कार कराया गया ।
0 Comments