Ticker

6/recent/ticker-posts

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में महिला अध्यापिकाओं ने विद्यालय की छात्राओं के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर कौशाम्बी की महिला अध्यापिकाओं ने विद्यालय की छात्राओं के साथ धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर नियमित तौर ओवरऑल क्रियाकलाप में शामिल रहने वाली छात्राओं को अध्यापिकाओं ने हर वर्ग की सात सात छात्राओं को देवी रूप में अभिनंदन व सम्मानित किया गया,, इनमें चुनी गई छात्राओं में आकांक्षा पटेल, प्रियदर्शनी त्रिपाठी, प्रिया कुशवाहा, अलमीजान ये छात्राएं कक्षा 12 की। पलक सिंह, फलक रईस, पलक द्विवेदी तीनों छात्राएं कक्षा 10 की, 6 से और 8 तक की छात्राओं में इकरा फातिमा, तनु यादव, सिद्धि, खुशी पटेल, सिंपी पाल, मरियम, 1 से 5 तक की छात्राओं में इंसा, वंतिका, दिशा, एकरा, रितिका, परी और शगुन चुनी गई, इस अवसर पर छात्राओं ने महिला शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग मम्मी की तरह लगती हैं आप सबसे ही हम सब कुछ सीखकर आगे बढ़ते हैं, इसका ऋण नहीं चुकाया जा सकता, टीचर ने भी भावुक होते हुए उन्हें सच्ची राह पर चलने की हिदायत दी, इस प्रकार से दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपना नेह व्यक्त किया, इस अवसर पर उत्थान संस्था के सचिव डाॅक्टर के के तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सब अपने विभिन्न स्वरूपों में घर-परिवार व समाज का संचालन करती हैं, महिला माँ, बहन, दादी, नानी, मौसी, ताई, चाची हर रूप में पूर्ण होती हैं, इसीलिए एक पढ़ी-लिखी बालिका पूरे परिवार व समाज के लिए पूर्ण होती है, प्रबंक धीरेंद्र तिवारी भी अपने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप सब अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहे, यही मेरी शुभकामनाएँ व बधाई है, प्रधानाचार्य राहुल शुक्ल ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सब की वजह से हम सब अपने हर काम को मुकाम पर पहुँचाने में सफल होते हैं, उन्होंने चयनित बच्चियों को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर उनकी मेहनत और अच्छी पढ़ाई के लिए प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का उपहार दिया साथ ही इसी तरह आगे आने वाली कक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ व आशीष दिया ।

Post a Comment

0 Comments