ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई हत्या से सनसनी फैल गई है, वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव की है पति-पत्नी और 3 बेटियों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा गया है, परिवार में 5 लोग ही थे वारदात देर रात की है मृतकों में राहुल तिवारी, उसकी पत्नी प्रीति तिवारी और तीन मासूम बच्चे माही 12, पीहू सात और पोहू पांच वर्ष शामिल है, घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड की मदद से छानबीन की जा रही है ।
घटनास्थल पर राहुल तिवारी का शव फंदे में झूल रहा था, जबकि पत्नी और बच्चों के शव बेड पर पड़े हुए थे संघर्ष करने के भी निशान पाए गए हैं, जिससे खून पूरी तरह से बेडशीट पर बिखर गया, मौत के विरोध को लेकर किए गए संघर्ष की वजह से बेड पर पड़े चारों के शवों पर कपड़े अस्त-व्यस्त हो गए हैं, कत्ल इतना बेहरमी से किया गया है कि खून की छींटे दीवारों तक उछलकर गई हैं इतनी ही नहीं, महिलाओं के पैरों में और तकिया में भी खून लगा हुआ है चौंकाने वाली बात ये है कि बाथरूम में फंदे पर झूल रहे राहुल के शरीर पर जख्म तो नहीं दिख रहे लेकिन बनियान पर खून लगा हुआ है, वहीं मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का कहना है कि घटना की आधुनिक तरीके से जांच पड़ताल कराई जा रही है दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, पीएम रिपोर्ट आने के बाद अति शीघ्र मामलों का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।
0 Comments