Ticker

6/recent/ticker-posts

अतीक के बेटे का हो सकता है एंकाउंटर, मुठभेड़ करने वाली टीम को मिलेगा 50 हजार...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद में अतीक अहमद के परिवार की मुसीबतें कम नही हो रही है, बाहुबली के बड़े बेटे उमर अहमद पर जहां पूरे 2 लाख रुपये जा इनाम है वहीं दूसरे बेटे अली अहमद पर इनाम 25 हज़ार से बढ़ाकर 50 हज़ार कर दिया गया है, अतीक के ये दोनों बेटे फरार है, उमर को सी बी आई तलाश कर रही वहीं अली को यूपी पुलिस ढूंढ रही है, करेली में जीशान उर्फ जानू ने अतीक के बेटे अली पर 307 सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से अली फरार है, अब एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि जो अली को पकड़वायेगा उसको पुलिस 50 हज़ार रुपये  इनाम देगी और अगर अली मुठभेड़ में घायल होता है और पकड़ा जाता है तो इनाम की राशि सम्बन्धित पुलिस टीम को मिलेगी ।

Post a Comment

0 Comments