Ticker

6/recent/ticker-posts

लबरहा चौकी इंचार्ज महगांव के साए में पल रहे अपराधी, कोइलहा पेट्रोल टंकी पर होमगार्ड के ऊपर फायर की घटना को बताया निराधार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के कोइलाहा मजार के सामने स्थित पेट्रोल टंकी पर 12 तारीख की बीती रात तकरीबन 10:25 बजे अज्ञात बदमाशों ने एक होमगार्ड पर अवैध तमंचे से फायर करने की कोशिश किया, लेकिन होमगार्ड ने किसी तरह अपना बचाव कर बदमाशों को धर दबोचा, लेकिन चार की संख्या में होने के कारण बदमाश होमगार्ड को झटका देकर फरार हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार पाठक नाम का होमगार्ड जो कि महगांव चौकी में अपनी सेवा दे रहा है 12 तारीख की रात्रि गस्त के दौरान कोइलहा पेट्रोल टंकी पर बाइक में तेल डलवाने के लिए पहुंच गये, तभी वहीं पर लूट छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए 4 अपाचे बाइक सवार बदमाश आ धमके, होमगार्ड ने जब उन्हें रोकने और पूछताछ करने का प्रयास किया तो वह आक्रामक हो गए और होमगार्ड पर फायर करने की कोशिश किया, किसी तरह अपना बचाव करके होमगार्ड ने चारों बदमाशों को दबोचने का पूरा प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते बदमाश होमगार्ड को धक्का-मुक्की कर फरार हो गए, मामले का पूरा वीडियो पेट्रोल टंकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है वहीं जब इस बात की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई तो चौकी इंचार्ज महगांव वीर प्रताप सिंह बौखला गए उन्होंने घटना को निराधार बता दिया, कहा कि ऐसी कोई घटना नही हुई है जबकि सीसीटीवी कैमरा फुटेज और पेट्रोल टंकी पर तेल वितरण करने वाले कर्मचारियों ने घटना की पूरी जानकारी दी है, पेट्रोल टंकी के कर्मचारियों ने बताया कि चौकी इंचार्ज और उनकी पुलिस टीम ने तमंचा समेत गाड़ी को कब्जे में लेकर चौकी ले गए हैं ।

इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चौकी इंचार्ज महगांव पूरी तरह से लबरहा हो गए हैं और अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि अपराधियों का स्थानीय लोगों से कनेक्शन है जिसके चलते एक मोटी रकम लेकर चौकी इंचार्ज ने अपराधियों को बचाने का ठेका ले लिया है, घटना में होमगार्ड की जान बचते बचते बची है लेकिन चौकी इंचार्ज को बस अवैध कमाई से मतलब है, शायद इसीलिए मामले में उच्च अधकारियों को गुमराह कर दिया गया है पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज का वीडियो और चौकी इंचार्च से पत्रकार की वार्ता का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज की कथनी और करनी का पर्दाफाश हो रहा है, अब देखना यह है कि मामले में आलाधिकारी चौकी इंचार्ज को पैदल करते हैं या फिर कमाऊ पूत की तरफ पालते हैं, सूत्रों की मानें तो पूर्व में भी चौकी क्षेत्र के तेरह मील के समीप कई लूट की घटनाएं हो चुकी हैं जिनको अभी तक चौकी इंचार्ज ने थाना में दर्ज नहीं कराया है ना ही एक भी लूट का खुलासा किया है ।

Post a Comment

0 Comments