Ticker

6/recent/ticker-posts

हत्या के वांछित अभियुक्त को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- जैगम हलीम


कौशाम्बी : जनपद के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा ग्राम कटहुला गौसपुर संदीप पासी पुत्र छेदी लाल पासी की हत्या उसके पिता छेदी लाल पुत्र स्व0 दक्खिनी पासी द्वारा की गयी थी । तथा अपनी पत्नी शकुनतारा को गम्भीर रुप से फायड़े से मारकर घायल कर दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 103/22 धारा  302/307 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना पिपरी पुलिस प्र0नि0 श्रवण कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त छेदी लाल पासी पुत्र स्व0 दक्खिनी पासी निवासी कटहुला गौसपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को कल दिनांक 12.04.2022 को रात्रि लगभग 8.30 बजें कटहुला मोड़ से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments