रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजाराम मौर्य सुंदरलाल मौर्य पुत्र शिव शरण मौर्य के मकान में अचानक शनिवार को शाम 5:00 बजे आग लग गयी अग्निकांड की घटना में मवेशी गोवंश समेत लाखों की गृहस्थी जलकर राख हो गई, घर के अंदर बंधी गाय भैंस हीरो होंडा मोटरसाइकिल अनाज कपड़े गेहूं आलू लाखों रुपए की गृहस्थी जलकर राख हो गई सूचना पाकर पश्चिम शरीरा थाना प्रभारी व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर घंटों बाद काबू पाया गया तब तक गृहस्थी जलकर राख हो गई, राजाराम और सुंदर लाल दोनों भाई किसान हैं गेहूं की फसल काट कर घर आई थी आलू भी खुदाई करके घर में लाकर रखा गया था, किसान के अनुसार लाखों का अनाज और आलू जलकर राख हो गया है, साथ ही साथ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया अनुमान लगाया जाता है कि पचास हजार रुपए कीमत का गृहस्थी का सामान का नुकसान हुआ है अन्य सामान का नुकसान अलग हुआ है आग की विभीषिका में किसान का सबकुछ तबाह हो गया ।
0 Comments