Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त ने फाफामऊ पुल के मरम्मत के कार्यों में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने फाफामऊ पुल पर हो रहे मरम्मत के कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यों में तेजी लाये जाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीडब्लूडी के एन0एन0 डिवीजन-1 को निर्देशित किया कि टीम बनाकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से किया जाये। उन्होंने पीपे के पुल पर बिजली की व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के निर्देश बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिए। उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को तत्काल बदले जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि पीपे के पुल के पास जे0सी0बी मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे तथा जहां पर भी गड्ढ़ा हो जाता है, उसको निरंतर लेवलिंग करते रहे तथा पानी की छिड़काव आदि की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को फाफामऊ पुल पर खराब स्ट्रीट लाइटों को बदले जाने के लिए कहा है।

Post a Comment

0 Comments