Ticker

6/recent/ticker-posts

रसूलपुर बदले गांव के प्राथमिक विद्यालय में घायल बच्चे की शिकायत लेकर गए पिता को अध्यापकों ने गाली-गलौज कर किया जलील...

रिपोर्ट-राजकुमार

कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रसूलपुर बदले में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं, फिलहाल यह अध्यापकों के कोई नया मामला नहीं है जनपद के सरकारी विद्यालयों से अक्सर ऐसे बेलगाम अध्यापकों के कारनामे उजागर होते रहते हैं, पूरा मामला आपको बता दें कि रसूलपुर बदले गांव निवासी दिनेश कुमार का 6 वर्षीय पुत्र प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर बदले के कक्षा 2 में पढ़ाई करता है उसी के कक्षा में उसको किसी अन्य विद्यार्थी ने खेल खेल में धक्का देकर दरवाजे में लड़ा दिया ।

जिससे उसकी उंगली में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद वह रोते बिलखते घर पहुंचा तो पिता दिनेश उसकी दसा देखकर दंग रह गया आनन-फानन में उसका इलाज कराकर उसे दोबारा विद्यालय लेकर गया और वहां मौजूद सहायक अध्यापक संजीव कुमार से शिकायत करने लगा कि आपकी देखरेख में चोट कैसे लग गई, सर जी जरा बच्चों का ध्यान आप लोग रखा करिए, यह सुनते ही अध्यापक एकाएक इकट्ठा होकर दिनेश पर भड़क गए और गाली गलौज करते हुए उसे जलील करने लगे, साथ ही विद्यालय से धक्का देकर उसे निकालने लगे, आरोप है कि अध्यापकों ने गाली गलौज करते हुए कहा कि कौन बच्चा किससे क्यों लड़ता झगड़ता है यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है ।

पढ़ना है पढे़ ना पढ़ना हो ना पढ़े, एक अध्यापक की इस तरह की बात कहना प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के भविष्य के लिए ठीक संदेश नहीं है, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पिता दिनेश ने जिलाधिकारी से किया है वही शिकायत करने के बाद भी अध्यापक उस पर लोगों से दबाव बनाकर सुला कर लेने की धमकियां दे रहे हैं साथ ही उसके लड़के को विद्यालय में पढ़ाने से भी इंकार कर रहे हैं, पीड़ित पिता ने ऐसे बेलगाम अध्यापकों पर कार्यवाही कराने की मांग की है, जो सरकार की मंशा और विद्या के मंदिर को बदनाम करने पर उतारू हैं ।

Post a Comment

0 Comments