रिपोर्ट- राजकुमार
प्रयागराज : सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने बताया है कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, प्रयागराज के प्रांगण में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को माननीय सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरूण कुमार दीक्षित, पुलिस अधीक्षक-यातायात, प्रयागराज द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय सेवा योजना के तीस प्रतिभागियों के दल द्वारा किया गया, जिसमें ईश्वर शरण डिग्री कालेज, प्रयागराज के विद्यार्थियों द्वारा उदबोधन किया गया। कार्यक्रम में श्री आकाश शुक्ला, प्रदेश सचिव, ट्रांसपोर्ट यूनियन, श्री कमल मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट यूनियन, श्री उमाकान्त द्विवेदी, महामंत्री रामबाग बस यूनियन, श्री यशपाल सिंह, कोषाध्यक्ष-रामबाग बस यूनियन द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। श्री भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज द्वितीय दल एवं पुलिस अधीक्षक- यातायात महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित श्री राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रयागराज एवं श्री राज कुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित तथ्यों को उदघाटित करते कार्यक्रम में उपस्थित आम जन मानस को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। परिवहन विभाग-प्रयाागराज की ओर से उक्त कार्यक्रम में डा0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज एवं सुश्री अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल, श्री सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज, श्री विक्रान्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रधान सहायक श्री प्रभाकर मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि माननीय सांसद महोदया, द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक-यातायात की ओर से किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस से अपील की गयी कि वह वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों एवं संकेतों का पालन करें। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलायी गयी तथा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डा0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महोदया, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आम जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments