रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में आज दिनांक 9 अप्रैल को इलाहाबाद गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अनिल कुशवाहा जी के नेतृत्व में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक यातायात उसके पश्चात पुलिस महानिदेशक प्रयागराज से मुलाकात कर कानपुर रोड के मंदर मोड़ से लगी नोएंट्री को हटाने के लिए अनुरोध किया और ट्रांसपोर्ट नगर तक ट्रकों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध को हटाने के बाबत वार्ता की। जिससे परिवहन व्यवसायियों का व्यवसाय और व्यापारियों की समस्याओं से निजात मिल सके।श्रीमान पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने परिवहन व्यवसायियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यथासंभव जिन गाड़ियों को ट्रांसपोर्ट नगर के गोदामों में खाली होना है उन्हें आने की छूट दी जा सकती है नो एंट्री हटाने का आश्वासन दिया ।परिवहन व्यवसायियों ने पुलिस महानिदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया। साथ में कुलदीप मिश्रा, अनिल चौरसिया, अनीष जयसवाल, पंकज कौर, तूफैल अहमद, बबलू, पप्पू, हरिहर यादव, बांकेलाल, ज्वाला प्रसाद, मिश्रा, धर्मेन्द शर्मा, बृजेश यादव, राजा जयसवाल, भोलानाथ आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments