Ticker

6/recent/ticker-posts

महेवाघाट पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध अफीम की खेती, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत है 10 करोड़...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवाघाट पुलिस प्रभारी निरीक्षक रोशनलाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 2 मार्च 2023 को भगतपुरवा चौराहा से ग्राम रानीपुर थाना महेवाघाट में सांयकालीन पैदल गस्त किया जा रहा था इस दौरान दिनेश कुमार पुत्र रामसंवारे निवासी रानीपुर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी उम्र 30 वर्ष को चेक किया गया तो उसके पास से करीब 4.5 किग्रा अफीम के हरे फल डोडा बरामद हुये, जिसके बाद उससे पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा सरसों के खेत के बीच मे अफीम की खेती करना बताया गया, पकड़े गये व्यक्ति दिनेश कुमार की निशा देही पर मौके पर जाकर देखा गया तो करीब 6 बिस्वा खेत में अफीम की खेती कराना पाया गया है जिसमे अफीम के फल लगे हुये थे जो पूरी तरह से अफीम उत्पादन के लिये तैयार है तथा दिनेश कुमार द्वारा यह भी बताया गया कि उसके ही गाँव के प्रदीप सिंह पुत्र रामनरेश द्वारा भी करीब 1/4 बिस्वा खेत मे व अभिमन्यु सिंह द्वारा करीब 1/2 बिस्वा खेत में अफीम के पौधे बोये गये है जो पूरी तरह से अफीम उत्पादन के लिये तैयार है, उपरोक्त तीनों अफीम की खेती करने वाले दिनेश कुमार, प्रदीप सिंह, अभिमन्यु उपरोक्त को हिरासत मे लिया गया है, प्रभारी निरीक्षक महेवाघाट द्वारा तत्काल एनसीबी लखनऊ को सूचना दी गयी, एनसीबी लखनऊ से आसूचना अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह मय हमराह दिनेश पाल व नेगीचन्द्र उपस्थित आये, जिनके द्वारा श्रीमान उपजिलाधिकारी मंझनपुर से आदेश प्राप्त कर तहसीलदार श्री भोपाल सिंह की उपस्थिति मे थाना महेवाघाट पुलिस और एनसीबी टीम द्वारा फसल को विनिष्टीकरण कराया जा रहा है, एनसीबी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी में मु0अ0स0 47/23 धारा 8/18/48 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया, एनसीबी निरीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि उपरोक्त तीनों खेतों से करीब 80-90 किग्रा अफीम का उत्पादन हो सकता है एवं अफीम से प्रोसिस उपरान्त करीब 10-12 किग्रा हिरोइन मादक पदार्थ का उत्पादन किया जा सकता है जिसकी अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजर में करीब 10-12 करोड़ रुपये होती है, इस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रोशनलाल, उप निरीक्षक शकील अहमद खाँ, उप निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल विनय कुमार यादव, कांस्टेबल सूरज प्रताप सिंह, सत्यवान, अरुण प्रताप सिंह, योगेन्द्र कुमार, अमित कुमार, शिवम यादव, महिला कांस्टेबल ज्योत्सना यादव, आरती यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ‌।

Post a Comment

0 Comments