Ticker

6/recent/ticker-posts

अहमदपुर असरौली में गरजा बाबा का बुल्डोजर, माशूक प्रधान के आलीशान घर को कर दिया जमींदोज...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद लगातार  योगी बाबा का बुल्डोजर माफियाओं पर कहर बरपा रहा है, सरकार के सख्त निर्देशों के बाद शहर में पुलिस और विकास प्राधिकरण की टीमें लगातार माफिया अतीक के सहयोगियों पर कार्यवाही कर रही है, शुक्रवार को पीडीए द्वारा पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव में गैंगस्टर के आरोपी मशूक प्रधान के घर पर बुल्डोजर की कार्यवाही की गई, बतादें कि अहमदपुर असरौली गांव में जीटी रोड किनारे माशूक प्रधान का 200 वर्ग मीटर में दो मंजिला आलीशान मकान बना हुआ था जिसे पीडीए ने भारी पुलिस बल के साथ जमींदोज कर दिया है ।

पुलिस के अनुसार माशूक प्रधान उर्फ माशूकउद्दीन समेत उसके पुत्रों, भतीजों पर लगभग 40 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, वहीं माशूक प्रधान के परिजनों का कहना है कि उन्होंने पीडीए में मकान के  नक्शे के लिए अप्लाई किया था लेकिन पीडीए ने नक्शा पास नहीं किया था, पीडीए ने हिला हवाली बताकर कहा था कि बगल में एयरफोर्स का ट्रांसमीटर एरिया है एयरफोर्स ने आपत्ति जताई है जिससे आवेदन निरस्त कर दिया गया है, वहीं मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि माशूक प्रधान का नाम अतीक अहमद के फाइनेंसर में सामने आया है ।

माशूक के जिस मकान को गिराया गया है वह बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाया गया था, इस बात पर मीडिया से बात करते हुए माशूक प्रधान के परिजनों ने कहा कि मासूम प्रधान का नाम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जबरन मामले में घसीटा जा रहा है अतीक अहमद से उनका कोई लेना देना नहीं है ।

Post a Comment

0 Comments