Ticker

6/recent/ticker-posts

राजू पाल हत्याकांड में फरार आरोपी अब्दुल कवि के घर पर चला बुल्डोजर, माफिया अतीक का है करीबी...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
 
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में अतीक अहमद के सहयोगी अब्दुल कवि के मकान पर योगी सरकार का बुल्डोजर आखिर चल ही गया, भारी सुरक्षा के बीच अब्दुल कवि के घर को ढाहाया गया है इस दौरान मौके पर थाना पुलिस और तहसील के अधिकारी मौजूद रहे, बतादें कि प्रयागराज शहर पश्चिमी से बसपा विधायक रहे राजू पाल की 2005 में बीच सड़क पर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था और उक्त हत्याकांड मामले में अब्दुल कवि सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि लगातार फरार चल रहा है, सराय अकिल पुलिस अब्दुल कवि की खोजबीन हर जगह कर चुकी हैं लेकिन अभी तक वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है ।

कुछ दिन पूर्व भकंदा गांव स्थित अब्दुल कवि के घर पर सराय अकिल पुलिस ने नोटिस चस्पा कर कुर्की कराए जाने की मुनादी करके चेतावनी दिया था, प्रयागराज के सुलेम सराय में दिन  दहाड़े हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर अतीक अहमद के गुर्गों पर गाज गिरना शुरू हो गया है, उमेश पाल को राजू पाल हत्याकांड का गवाह बताया जा रहा है, इसी क्रम में शुक्रवार के दिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अब्दुल कवि के घर को बुल्डोजर से पूरी तरह जमीदोज कर दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments