Ticker

6/recent/ticker-posts

चरवा नगर पंचायत में पार्टियों को पराजित कर निर्दलीय प्रत्याशी ने दर्ज की जीत, समर्थकों में ख़ुशी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में नगर पंचायत चरवा में सपा भाजपा कांग्रेस प्रत्यासी को पराजित करते हुए अध्यक्ष पद से निर्दलीय जगनारायण 2547 मत पाकर विजयी घोषित हुए है दूसरे स्थान पर लाल जी वर्मा निर्दलीय प्रत्याशी को 2481 मत मिले है, तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम करन निर्मल को 2342 मत से ही सन्तोष करना पड़ा, नगर पंचायत चरवा में भाजपा प्रत्याशी की दुर्गति हुई है भाजपा प्रत्याशी चौथे स्थान पर चले गए भाजपा के प्रमुख दावेदार को टिकट नहीं देने का खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करते हुए भुगतना पड़ा है ।

Post a Comment

0 Comments