रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद के सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह द्वारा सरकार के मंशा पर धार्मिक स्थलों मंदिर एवम मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाया गया था, उतारे गए लाउडस्पीकर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेलिया था लाउडस्पीकर के सदुपयोग के लिए थाना क्षेत्र के विद्यालयों को सुपुर्द किया गया, क्षेत्राधिकारी चायल के मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक ने श्री तिलक इंटर कालेज कनैली, उदय राज सिंह इंटर कालेज कनैली, शिवाजी इंटर कालेज नेवादा, टी आर एस इंटर कालेज पावर हाउस कस्बा सराय अकिल, एवं सीएचआर कालेज पुरखास के जिम्मेदारों को लाउडस्पीकर सुरक्षित सौपा गया है ।
0 Comments