Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी हुआ गिरफ्तार, स्कूल जा रही बालिका से दूसरी बार किया बलात्कार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की बालिका 18 मई की दोपहर को स्कूल से वापस घर जा रही थी, तभी एक युवक द्वारा बलिका को बाइक में बैठाकर सुनसान जगह पर ले जाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती रेप किया गया था, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी  थी, एसओजी पुलिस के सहयोग से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया, बचाव में पुलिस ने भी फायर किया जिस पर रेप के आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो कर जमीन में गिर गया, इस दौरान फौरन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, आरोपी इसके पहले भी बालिका के साथ बलात्कार कर चुका था जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी, कई महीने तक जेल में रहने के बाद उसकी जमानत हुई थी लेकिन वह अपनी आदत में सुधार नहीं कर सका और उसने फिर स्कूली छात्रा के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया, ऐसे पेशेवर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट 14 ए की कार्यवाही करते हुए संपत्ति कुर्क करना और बुल्डोजर लगाकर उसके घर गिराए जाने की मांग इलाके के लोगों द्वारा  की गई है, बतादें कि मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत 18 मई 2023 को मनोज काल्पनिक नाम ने सूचना दिया था उनकी पुत्री सुमन काल्पनिक नाम जब स्कूल से वापस घर आ रही थी तो समय 12:30 बजे उसको एक अज्ञात बदमाश अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ गलत कार्य किया है इस संबंध में तत्काल थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाने के साथ  एसओजी व सर्विलांस की टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य व सर्विलांस के सहयोग से अभियुक्त की पहचान पवन कुमार सैनी उर्फ पवन पंडा पुत्र राजमणि पंडा ग्राम छोगरियन का पुरवा समदा थाना मंझनपुर के रूप में की गई ।

जिसकी हुलिया, फोटो की पहचान के आधार पर पीड़ित बालिका ने भी तस्दीक किया अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम को सोमवार की रात लगभग 2 : 30 बजे पुलिस को सटीक सूचना मिली कि उपरोक्त वांछित मोटर साइकिल से ओसा की ओर आ रहा है जिस पर टीम ने ओसा चौराहे पर रेप आरोपी को रोकने की कोशिश की तो रेप आरोपी तेज गति से ग्राम ओसा नहर पुलिया की ओर भागने लगा जिस पर एसओजी और आस पास के सभी थाना चौकियों समेत उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस टीम ने पीछा किया तो नहर पुलिया से आगे वह असन्तुलित होकर गिर गया तथा पैदल भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दिया, जिसमें मौके पर स्वाट टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ फायर किया गया तो एक गोली अभियुक्त के दाहिने पैर में लगने से वह घायल हो गया ।

जिसे उठवाकर पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल भर्ती करा दिया, मौके पर फील्ड यूनिट पहुंच गयी तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है पकड़ा गया आरोपी इसके पहले भी बालिका के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे चुका है जिसमें पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की थी ।

Post a Comment

0 Comments