Ticker

6/recent/ticker-posts

भरी बाजार में तबाड़तोड़ हुआ युवक पर चाकुओं से हमला, एक हमलावर पकड़ाया अन्य फरार...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में दिन दहाड़े भरी बाजार में एक युवक पर तीन युवकों ने चाकूओ से हमला कर दिया, भारी भीड़ में दिनदहाड़े हमला होने से कस्बे में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने हमला कर रहे युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया दो युवक मौके से फरार हो गए, एक युवक कस्बे के लोगों के हत्थे चढ़ गया लोगों ने पुलिस को फोन करके आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद से घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में शनिवार की दोपहर भीड़ के बीच वार्ड नंबर 8 निवासी शानू सोनकर पुत्र बबलू सोनकर किसी काम से बाजार आए थे बाजार में शानू को आया देख उस पर तीन युवक टूट पड़े और उसे दौड़ाकर उस पर चाकूओ से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, चाकुओं के हमले में शानू के पेट में गंभीर चोट लग गई और वह लहूलुहान होकर तड़पकर जमीन पर गिर पड़ा, दिनदहाड़े भरे बाजार कस्बे के बीच चाकूबाजी देख लोगों में हड़कंप मच गया कुछ लोगों ने दौड़कर हमलावर एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, मौके का फायदा उठा कर दो युवक भाग जाने में सफल हो गए वहीं इस मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने एक युवक को चाकू मार दिया है, युवक की हालत स्थिर है एक युवक को पकड़ लिया गया है मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments