ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय जयंतीपुर की रहने वाली एक महिला को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटकर लहुलुहान कर दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसके सगे सम्बन्धी है जो मकान पर कब्जे के विवाद चलते उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। आरोप है कि पुलिस ने महिला का प्रथम उपचार कराकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, वह सुबह से शाम तक थाना के चक्कर काटती रही लेकिन उसका मामला दर्ज नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय जयंतीपुर की रहने वाली विद्या देवी पत्नी संजय पटेल का लम्बे समय से सगे संबंधियों से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि दबंग सगे संबंधी उसके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं जिसकी विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट पर उतारू रहते हैं। इसी सम्बन्ध में शुक्रवार की रात उक्त दबंग लोगों ने पीड़ित को लाठी डंडों से पीटकर लहुलुहान कर दिया, जब मारपीट से पीड़िता बेहोश होकर गिर गई तो उक्त लोग मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में दबंगों के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। वहीं महिला का यह भी आरोप है कि पुलिस उसे इधर उधर टहला रही है अभी तक इसका मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे दबंगो के हौसले बुलंद हैं वह उसे दोबारा मारने पीटने की धमकियां दे रहे हैं।
0 Comments