रिपोर्ट-घनश्याम कुमार
फतेहपुर : जनपद में खागा-नौबस्ता मुख्य मार्ग की बदहाल हालत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के युवा विंग द्वारा चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। भले ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने गड्ढा भराई का कार्य शुरू कर दिया हो, लेकिन भाकियू कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अडिग हैं और अनशन समाप्त करने को तैयार नहीं हैं। धरने का नेतृत्व कर रहे युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह यादव एवं ऐरायां ब्लॉक के युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक मौर्य के नेतृत्व में जारी इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखने को मिल रही है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि खागा से नौबस्ता तक पूरे मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जाए और स्थायी मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो। इस बीच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ए. के. शील ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों से बातचीत की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में इस मार्ग को शामिल करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और धनराशि स्वीकृत होते ही कार्य को प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब तक बजट नहीं आता, तब तक बड़े गड्ढों को अस्थायी तौर पर दुरुस्त कर आवागमन सुगम बनाया जा रहा है।
अनशन पर बैठे किसान नेताओं ने दी चेतावनी...
हालांकि, भाकियू नेताओं का कहना है कि जब तक पूरा मार्ग पूरी तरह गड्ढा मुक्त नहीं हो जाता, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। विपिन सिंह यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक खागा से नौबस्ता तक का पूरा मार्ग दुरुस्त नहीं हो जाता। जैसे ही कार्य पूर्ण होगा, हम स्वयं धरना समाप्त कर देंगे। धरना स्थल पर अंबोल सिंह, शीतल प्रसाद, बलराज सिंह, जितेंद्र सिंह, अशोक सिंह, ओमप्रकाश सिंह, महेश प्रसाद फौजी, चंद्रपाल सिंह, पंकज साहू, मोहम्मद तबरेज, सागर सिंह, दिनेश विश्वकर्मा सहित कई किसान नेता और ग्रामीण लगातार मौजूद रहे और समर्थन जताते नजर आए।
मामले को लेकर क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी...
एके शील अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कहा कि सड़क मरम्मत को लेकर शासन से पत्राचार किया गया है। मार्ग को वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल कर दिया गया है। फिलहाल गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं विपिन सिंह यादव युवा जिला उपाध्यक्ष भाकियू (टिकैत) का कहना है कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक खागा से नौबस्ता तक पूरी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती। अस्थायी मरम्मत से बात नहीं बनेगी।
0 Comments