Ticker

6/recent/ticker-posts

अंबेडकर पाठशाला शिक्षा सेवा फाउंडेशन की पहल, नि:शुल्क पठन सामग्री किया वितरण...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
 
महोबा : जनपद में चरखारी के खंदिया स्थित अंबेडकर पाठशाला में शिक्षा सेवा फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों को नि:शुल्क कॉपी और किताबें वितरित की गईं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक महिपाल साहू सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का आकलन किया गया। कक्षा अनुसार गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए, जिनका अधिकांश बच्चों ने सही उत्तर दिया। कमजोर बच्चों का बेसिक मजबूत करने, स्किल डेवलपमेंट, और झिझक दूर करने पर विशेष जोर दिया गया। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बच्चों को निडर होकर पढ़ाई और बोलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर महिपाल साहू (संरक्षक), इन्द्र कुमार कुशवाहा (डायरेक्टर), कमलेश कौशिक (उपाध्यक्ष), विक्की साहू (डिजिटल मीडिया प्रभारी), गजेंद्र एडवोकेट (कानूनी सलाहकार) सहित रामदयाल रैकवार, रोहित, मनीष आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और प्रतिदिन मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी गई।

Post a Comment

0 Comments