रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से “यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025” का भव्य आयोजन जनपद महोबा के डाक बंगला मैदान में किया गया है। यह मेला 10 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन माननीय सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री सिद्ध गोपाल साहू, नगर पालिका परिषद महोबा के अध्यक्ष संतोष चौरसिया, तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा समेत पार्टी व संगठन से जुड़े अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनपदवासियों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग करें, जिससे भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में सहयोग मिल सके।
मेले में जनपद के स्वदेशी व स्थानीय उत्पादों से संबंधित विभिन्न स्टाल लगाए गए हैं, जहाँ दीपावली त्यौहार को देखते हुए प्रतिदिन विक्रय व प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज, पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त श्रीवास्तव, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments