रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज ब्लॉक के अंतर्गत हर्रायपुर चौराहे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों ने विधिवत पथ संचालन किया। पथ संचालन हर्रायपुर चौराहे से प्रारंभ होकर अलामचंद गांव का भ्रमण करते हुए पुनः हर्रायपुर चौराहे स्थित गेस्ट हाउस पर समापन हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यवाहक दिलीप कुमार, जिला सह कार्यवाहक संजय कुमार, जिला सेवा प्रमुख सुभाष केसरवानी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से संदीपन घाट थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों सहित मौके पर मौजूद रहे। शस्त्र पूजन व पथ संचालन के दौरान अनुशासन एवं राष्ट्रभावना का अद्भुत समन्वय देखने को मिला।
0 Comments