रिपोर्ट-वीरेन्द कुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र के ग्राम कोखराज की रहने वाली बिछिया देवी पत्नी स्वर्गीय नरेश चन्द्र पासी ने अपने देवर पर जबरन निर्माण कार्य कराने और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र के माध्यम से बिछिया देवी का कहना है कि उसके पति स्वर्गीय नरेश चन्द्र पासी को पूर्व में सरकारी आवास योजना के तहत एक कॉलोनी आवास मिला था, जिसमें वह वर्षों से रह रही हैं। कुछ समय के लिए वह बाहर गई हुई थीं। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके देवर भारत लाल ने उसी आवास की छत पर सीढ़ी चढ़ाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जब बिछिया देवी ने इसका विरोध किया तो देवर ने उनसे गाली-गलौज और मारपीट की तथा धमकी दी कि चाहे जहां चली जाओ, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी, मैं घर इसी पर बनाऊंगा।
इस दौरान देवर के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और झगड़ा बढ़ गया। पीड़िता ने पूरी घटना की लिखित शिकायत थाना कोखराज में दी। पुलिस ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की और थाना अध्यक्ष के निर्देश पर देवर द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है
0 Comments