Ticker

6/recent/ticker-posts

थर्ड डिग्री की धमकी से सहमा परिवार, हल्का इंचार्ज पर गंभीर आरोप...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में थाना सराय अकिल क्षेत्र के ग्राम बरई उर्फ सराय अकिल निवासी बृजेश कुमार पांडे पुत्र राम मनोहर पांडे ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के ही श्याम सुंदर पांडे पुत्र रामचंद्र पांडे द्वारा लगातार फर्जी प्रार्थना पत्र देकर उनके पूरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार, पिछले वर्ष श्याम सुंदर पांडे की शिकायत पर उप जिलाधिकारी चायल के यहां एक फर्जी मिट्टी खनन प्रकरण दर्ज कराया गया था, जिसमें बृजेश कुमार पांडे व उनके परिजनों के खिलाफ ₹5 लाख की रिकवरी कर दी गई थी। बाद में जब मामले की जांच हुई तो प्रार्थी द्वारा कोई मिट्टी खनन न किए जाने की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट में हल्का लेखपाल ने स्पष्ट उल्लेख किया कि खनन लौलिन सिंह पुत्र विजय भान सिंह निवासी सराय अकिल द्वारा किया गया था, न कि बृजेश कुमार पांडे द्वारा। इसके बावजूद उप जिलाधिकारी कार्यालय में रिकवरी वापस करने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि आरोपकर्ता श्याम सुंदर पांडे द्वारा लगातार विभिन्न विभागों में उनके विरुद्ध झूठी शिकायतें दी जा रही हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले थाना दिवस पर हल्का इंस्पेक्टर द्वारा उन्हें थाने बुलाया गया था, किंतु वहां पहुंचने पर यह कहकर वापस भेज दिया गया कि “श्याम बाबू पांडे नहीं आए हैं, आप लोग घर जाइए, जब बुलाया जाएगा तब आइए।

प्रार्थी के अनुसार, आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को हल्का इंचार्ज एक सिपाही के साथ उनके घर पहुंचे और कहा कि “आपके नाम एफआईआर है, सभी लोग थाने चलिए।” जब परिवारजनों ने वार्तालाप का वीडियो बनाना शुरू किया, तो हल्का इंचार्ज ने किसी को फोन कर कहा कि “ये लोग पत्रकार हैं, हम पर दबाव बना रहे हैं, इन पर थर्ड डिग्री का प्रयोग करना पड़ेगा, वरना ये नहीं सुधरेंगे। परिवार का आरोप है कि पुलिस की यह कार्रवाई पक्षपातपूर्ण और धमकी भरी है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कौशाम्बी और पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments