Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी जयंती पर नि:शुल्क पाठशाला का शुभारंभ, फाउंडेशन के लोगों की नई पहल...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा जनपद के ग्राम रिछा कुलपहाड़ में 02 अक्टूबर गांधी जयंती, शास्त्री जयंती एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर अंबेडकर पाठशाला शिक्षा सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में जिले की दूसरी नि:शुल्क अंबेडकर पाठशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के संरक्षक श्री महिपाल साहू (समाजसेवी) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव महेन्द्र रैकवार, प्रबंधक रवि यादव, डायरेक्टर इन्द्र कुमार कुशवाहा, ग्राम प्रधान ढालचंद्र, पाठशाला संचालक आनंद पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं विजयादशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित किया। महेन्द्र रैकवार ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।

इस अवसर पर बच्चों को कॉपियां और पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में अनिल प्रजापति, मानिक अहिरवार, भगवान दास, अमान सिंह लोधी, परमेश्वर दयाल, मनप्यारे, भूपेन्द्र अहिरवार, जीवन, कल्लू, अनिल चौधरी, शोभा बहन, रजनी बहन, अजय पाल, प्रहलाद पाल, रामनाथ यादव, लखन यादव, गंगादीन राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और नन्हें-मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments