Ticker

6/recent/ticker-posts

मेला देखने गई नवविवाहिता का नदी में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। पांच दिन पहले अपने पति के साथ मेला देखने गई 20 वर्षीय युवती का शव शनिवार को खदेरी नदी में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के गौसपुर कटहुला (फुलवारी बाग माजरा) गांव निवासी रविता (उम्र 20 वर्ष) पुत्री किशनलाल बीते 5 दिन पहले अपने पति के साथ झलवा का मेला देखने गई थी, जिसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है, लेकिन पुलिस उसे खोजने में असफल रही। शनिवार को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव के पास खदेरी नदी में चरवाहों ने महिला का शव देखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त रविता के रूप में की गई।

ग्रामीणों का कहना है कि महिला की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में भी हत्या की आशंका प्रबल है। बताया जा रहा है कि रविता ने 7 सितम्बर को पीपल गांव निवासी राकेश पुत्र छोटे लाल से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से ही परिवार में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। अब मेला से उसके गायब होने और पांच दिन बाद शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने शुरुआती दिनों में सक्रियता दिखाई होती, तो शायद घटना को रोका जा सकता था। वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़िता के मोबाइल की कॉल डिटेल्स की जांच की जाए, जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Post a Comment

0 Comments