Ticker

6/recent/ticker-posts

छपरैले घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, कमरे में बंधी मवेशियों की जलकर मौत...

रिपोर्ट-महेन्द्र प्रताप 


कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हरायपुर चौकी अंतर्गत लमती पर गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने एक छपरैले घर के अंदर आग लगा दी, जिससे घर के अंदर बंधी दो गाय और एक भैंस को जिंदा जल गई। घटना के बाद गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लमती पर गांव निवासी मुन्नालाल पुत्र अब्दुल रऊर ने गुरुवार शाम अपने मवेशियों को चारा-पानी देने के बाद घर के अंदर बांध दिया था। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया। रात के दौरान अज्ञात लोगों ने उसके घर की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग लगा दी। आग की चपेट में आकर घर के अंदर बंधी दो गायों और एक भैंस की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

शुक्रवार सुबह जब मुन्नालाल घर पहुंचा और अंदर का दृश्य देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल हरायपुर चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत मवेशियों को जमीन में गड़वाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है।

Post a Comment

0 Comments