रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में थाना संदीपनघाट क्षेत्र के लोहरा इमामगंज के पास मंगलवार की भोर में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जबकि एक अन्य को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष संदीपनघाट व SOG प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर एक ऑटो में गौमांस लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। अपने को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायर किया, जिसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया।
घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा। उसकी पहचान जफर अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी सैयद सरावां थाना चरवा जनपद कौशांबी के रूप में हुई है। वहीं दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र अमानत उल्ला निवासी जलालपुर बोरियों थाना संदीपनघाट जनपद कौशांबी बताया गया है। दोनों आरोपी ऑटो में गौमांस लेकर फुटकर बिक्री के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके से ऑटो व गौमांस बरामद कर लिया है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments