रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में नगर पालिका परिषद मंझनपुर की लापरवाही एक मासूम की जान ले गई। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र के हजरतगंज मोहल्ले में मंगलवार को खुले नाले में गिरने से दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोग नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। खेलते-खेलते वह अचानक घर के पास बने खुले नाले में जा गिरी। कुछ देर बाद जब मां ने बच्ची को आसपास नहीं देखा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नाले में बच्ची दिखाई दी। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता वसीम मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। नाला पहले कवर्ड था, लेकिन हाल ही में सफाई के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया। लोगों का कहना है कि इस खुले नाले में पहले भी कई बार बच्चे और बुजुर्ग गिर चुके हैं। सोमवार को ही एसबीआई बैंक के सामने 80 वर्षीय महिला खुले नाले में गिर गई थीं, जिन्हें लोगों ने समय रहते बचा लिया था।
लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन को बार-बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले नालों को तत्काल ढका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0 Comments