Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेन की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत, शिनाख्त नहीं हो सकी...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास रविवार की भोर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर लगने से महिला का शरीर कई टुकड़ों में बिखर गया और शव के अंग कई मीटर दूर तक फैल गए। मिली घटना की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट ने भरवारी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस और भरवारी चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोखराज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा था या कोई अन्य कारण रहा।

Post a Comment

0 Comments