रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद में चरखारी क्षेत्र के ग्राम काकुन स्थित स्वामी शान्तऻनन्द सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दक्षिण कोरिया से आए कोरियन समूह का भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार ने अतिथियों का पारंपरिक ढंग से अभिनंदन किया। कोरियन समूह के आगमन पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। समूह के सदस्यों ने विद्यार्थियों के साथ खेल, नृत्य और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा भारतीय संस्कृति और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ‘श्री अन्नपूर्णा मैत्री भवन रसोई’ का उद्घाटन काशी योग एवं मूल शिक्षण संस्था और दक्षिण कोरिया मैत्री समूह के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथियों और ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष राजीव तिवारी, निर्देशक मयंक त्रिपाठी, प्रधानाचार्य कुलदीप मिश्रा, कोरियन दल के सदस्य, प्रबंधक जयेंद्र कुमार, विद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments