रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव में बीती रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घर के अंदर पंखे से धोती के सहारे लटकता देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतका की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है, जो तीन बच्चों की मां थीं। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार, गीता देवी बीती रात अपने कमरे में मृत अवस्था में मिलीं। परिवार के कुछ सदस्यों ने इसे आत्महत्या बताया, वहीं मृतका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के भाई जयसिंह, निवासी अमूरा थाना करारी, ने कहा कि उसकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती। उनका आरोप है कि गीता देवी को फांसी लगाकर मारा गया है और घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही चरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना से कुछ समय पहले घर में तनाव की स्थिति की चर्चा भी सुनने में आई थी, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गांव में हुई इस घटना ने सुरक्षा और पारिवारिक विवादों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments