Ticker

6/recent/ticker-posts

साहू एकता मंच ने 41 जोड़ों की रचाई शादी, भव्य सामूहिक विवाह में उमड़ा जनसैलाब...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

प्रयागराज : जनपद में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज के निःशुल्क 15वें सामूहिक विवाह समारोह का केपी कॉलेज ग्राउंड में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 41 जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी सुरेंद्र चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि साहू एकता मंच पिछले 15 वर्षों से जिस सेवा कार्य को निरंतर कर रहा है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। गरीब परिवारों के बेटा-बेटियों का निःशुल्क विवाह कराकर संगठन समाजहित में बड़ा योगदान दे रहा है। विशिष्ट अतिथि अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इसे पुण्य का कार्य बताते हुए नए दंपतियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि समाज के पदाधिकारियों द्वारा किया गया यह प्रयास गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने बताया कि अब तक हजारों गरीब बेटा-बेटियों की शादियाँ मंच द्वारा कराई जा चुकी हैं। इस वर्ष भी समाज के पदाधिकारियों ने मेहनत करके 41 जोड़ों को विवाह के लिए तैयार किया।

भव्य बारात और परंपरागत रस्में...

सभी दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस से डीजे-बैंड के साथ नाचते-झूमते केपी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। वहाँ सुधा देवी ने तिलक कर दूल्हों का स्वागत किया। मंच पर जयमाल की रस्म के बाद सभी जोड़े अपने-अपने मंडप में पहुंचे, जहाँ पुरोहितों द्वारा वैदिक विधि से विवाह संपन्न कराया गया। विदाई के समय प्रत्येक जोड़े को उपहार भी भेंट किए गए और उपस्थित लोगों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद...

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी महासचिव शंकर लाल साहू, सचिव मदन लाल साहू, उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, मंत्री नरेन्द्र कुमार साहू, मक्खन लाल साहू, गिरजा शंकर साहू, पवन गुप्ता, शिवाकांत साहू, मीडिया प्रभारी ईश्वर दीन साहू, महिला उपाध्यक्ष सुमन साहू, प्रभारी मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता, कन्हैया साहू, रमेश साहू, संदीप साहू, राजेंद्र साहू काफी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments